Morning Breaking: रायपुर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की आज बैठक की जाएगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल, दुर्ग हटिया सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का बढ़ापरिचालन, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का आज छत्तीसगढ़ दौरा.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कार्यक्रम:
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अंबिकापुर जाएंगे, जिसके लिए वह सुबह 9:00 बजे राजधानी रायपुर से रवाना होंगे, और अंबिकापुर के पंजाब गार्डन पीजी कॉलेज जाएंगे, कार्यक्रम के बाद 12:00 बजेमुख्यमंत्री विष्णु देव साय वापस राजधानी रायपुर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके बाद शाम 6:00 बजे रायपुर एयरपोर्ट से गोवा के लिए रवाना होंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री इस बीच दिवसीय गोवा दौरा करेंगे, और शुक्रवार को आदि लोकोत्सव 2025 कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम गोवा में ही करेंगे.
मेयर इन काउंसिल की बैठक:
रायपुर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की आज बैठक की जाएगी. संशोधित समय के अनुसार बैठक शाम 5:00 बजे से होगी, इस बीच महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता मैं शहर के विकास पर की चर्चा जाएगी. बैठक में सभी MIC मेंबर्स और निगम के अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था,शहर के ड्रेनेज सिस्टम को लेकर चर्चा होगी. वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण 2026 में शहर को स्वच्छ शहरों की श्रेणी में लाने पर भी रणनीति बनेगी.
दुर्ग हटिया सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन बढ़ा:
छत्तीसगढ़ के दुर्ग हटिया सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन बढ़ गया है. इसकी सर्विस यात्रियों को 30 जनवरी तक मिलेगी. ये बड़ा फैसलारेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग पर लिया है, पहले यह ट्रेन 31 जनवरी 2025 तक चलनी थी, लेकिन यात्रियों की मांग और सुविधाओं के लिए 30 जनवरी 2026 तक का समय बढ़ाया गया है. जिससे छत्तीसगढ़ और झारखंड के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा.
सचिन पायलट का आज छत्तीसगढ़ दौरा:
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का आज छत्तीसगढ़ दौरा है. इस दौरान सचिन पायलट मिनट 2 मिनट कार्यक्रम में शामिल होंगे. सचिन पायलट आज दोपहर 12:15 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे, और दोपहर 01:00 बजे राजीव भवन में मनरेगा बचाओ संग्राम आंदोलन को लेकर बैठक लेंगे. बैठक के बाद दोपहर 02:30 बजे वह नए जिला अध्यक्षों की बैठक लेंगे इसके साथ ही वह आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति की तैयार भी करेंगे. जिसके बाद शाम 05:55 बजे पायलट दिल्ली के लिए रवाना होंगे.